Apple Cider Vinegar | Beauty Benefits | Boldsky

2017-06-09 105

Apple cider vinegar contains alpha-hydroxyl acids that slough the skin of its dead skin layer, revealing clear skin underneath. It also has a high ratio of malic acid, which acts as a potent antifungal agent, cleansing skin of impurities, killing infection-causing bacteria and keeping the skin clean. Forget about pricey skin care products to keep your skin supple, smooth and clear. One ingredient is all that you need to keep your skin in top condition which is Apple cider vinegar. Here are some of the beauty uses of apple cider vinegar that will save you big bucks. Here's how to use it on the skin. Watch the video to know more.


एप्‍पल साइडर वेनिगर के सेवन से ना केवल मोटापा भी घटता है बल्‍कि इसको लगाने से एक्‍ने और मुंहासों का भी सफाया होता है. एप्‍पल साइडर वेनिगर चेहरे के बंद पोर्स को खोलता है जो धूल-मिट्टी या अत्‍यधिक तेल से भरे होते हैं. यह एंटीबैक्‍टीरियल और एंटी फंगल गुणों से भरा होता है जो कि बैक्‍टीरिया, वाइरस तथा खमीर आदि को समाप्‍त कर के संक्रमण को रोकता है. अगर आपके चहरे पर भी मुंहासे हैं तो उन पर एप्‍पल साइडर वेनिगर लगाइये और झट से रिजल्‍ट देखिये. यह सिरका थोड़ा तेज होता है इसलिये इसे सीधे त्‍वचा पर न लगाएं. महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर पैसे खर्चने के बजाए एप्‍पल साइडर वेनिगर को सौंदर्य के लिए उपयोग करे. और जानने के देखें वीडियो.